अभियान चला कर 22 तक पीएम किसान योजना का डाटा दुरुस्त करें
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों की तलाश के लिए कृषि एवं राजस्व विभाग के कर्मचारी घर-घर जाएंगे। ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने आवेदन किया लेकिन किन्ही कारणों से लाभ से वंचित हैं तो उनके आवेदन संबंधी खामियों को दुरुस्त कराएंगे। नए आवेदनों का सत्यापन कर जल्द से जल्द पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। यह कार्य मिशन मोड में 22 फरवरी तक पूर्ण किया जाना है।
मुख्य विकास अधिकारी हर्षिता माथुर ने मंगलवार को यह निर्देश उप निदेशक कृषि डॉ. संजय सिंह, जिला कृषि अधिकारी अरविंद कुमार चौधरी, कृषि रक्षा अधिकारी संजय यादव, जिले की सभी तहसीलों के एसडीएम और तहसील में पीएम किसान का डाटा देखने वाले कर्मचारियों की बैठक में दिया। उन्होंने ये निर्देश पिछले दिनों पीएम किसान सम्मान निधि योजना की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की समीक्षा के बाद उठाया है। इस बैठक में मुख्यमंत्री ने 31 मार्च तक सभी पात्रों को योजना का लाभ दिलाने के निर्देश दिए हैं।
377890 किसान पा रहे पीएम किसान योजना का लाभ
गोरखपुर जिले में अनुमानित किसानों की संख्या 591370 हैं। इनमें से 455585 लघु एवं सीमांत किसान हैं। अब तक 544767 किसानों को लेखपालों द्वारा सत्यापित डाटा पारदर्शी किसान पोर्टल पर लॉक्ड किया गया है। इनमें से 377890 किसान जिले में योजना का लाभ पा रहे हैं। 46603 किसानों का डाटा फीडिंग के लिए लम्बित है।
51741 किसानों के नाम में आधार के अनुसार करेक्शन शेष
पीएफएमएस रिजेक्टेड जिले को 79819 डाटा मिले थे। इनमें 28078 किसानों का डाटा सुधार दिया गया। 51741 किसानों का डाटा अब भी लम्बित है। इस डाटा में किसानों के आधार के अनुसार उनके नाम में करेक्शन किया जाना है। इसके लिए तहसील स्तर एवं विकास खण्ड स्तरीय बीज भण्डारों पर तैनात कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।